गए थे जब वो हमे छोड़ कर
रोई थी आँखे उन्हें देख कर !
कैसे जियेंगे हम उनके बिना
पागल हुए थे यही सोचकर !
रोई थी माँ रात भर जाग कर
खाई थी रोटी भी तब मांग कर!
नींद हमे तब आई नहीं गथी
तारे गिने थे रात भर जाग कर !
कोशिश बहुत की उन्हें रोकने की
पर फुर्सत नहीं थी तब उन्हें सोचने की!
कसमें भी दी और वादे भी किये
पर सोची नहीं उन्होंने हमे टोकने की!
आंसू हमारे तब थमने न पाए
अपने हमारे तब मिलने न आये !
दुखो के बादल घने थे इतने
की तन मन पे अपने गहराई से छाए!
हम तो आशा छोड़ चुके हैं
यादों से भी मुह मोड़ चुके हैं !
पर माँ के गम अभी ताजे हैं
भले ही आंसू उसके सूख चुके हैं !