यह कलम ही तो है जिसके आगे फीके हैं सब हथियार
यह कलम ही तो है जो लिखती है हाले संसार
सुबह से लेकर रात तक जब कलम मेरी चलती है
तब कही जाकर सच्चाई की एक कविता बनती है
किस तरह इंसान यहाँ पर मारा मारा सा फिरता है
तंग गरीबी से हो मजबूर हारा हारा सा फिरता है
इस तरह कलम मेरी हर सच्चाई बयां करती है
रुक जाते हैं जब हाथ मेरे तो कुछ लिखने की दुआ करती है
रोज़ सुबह उठ कर जब मैं लिखती हूँ
लिखने का नशा चढ़ जाते है
लहरों की तरह विचार उमड़ने लगते हैं
कल्पनाओ का घड़ा भर जाता है
No comments:
Post a Comment